नई दिल्ली / हनोई। वियतनाम में तूफान बुआलोई’ ने भीषण तबाही मचाई है। इस तूफान और उसके बाद आई बाढ़ तथा भूस्खलन में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 14 लोग अब भी लापता हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 164 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।
तूफान ने वियतनाम के उत्तरी और मध्य इलाकों में भारी नुकसान पहुँचाया है। करीब ढाई लाख से ज़्यादा घर या तो पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं या पानी में डूब गए हैं। लाखों हेक्टेयर में लगी चावल की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है।
अनुमान है कि तूफान से हुए नुकसान की कुल रकम करीब 608 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 15.9 ट्रिलियन वियतनामी डोंग) है। हज़ारों स्कूलों और बिजली के खंभों को भी भारी नुकसान पहुँचा है, जिससे अब भी सैकड़ों घरों में बिजली नहीं लौट पाई है।
वियतनाम सरकार ने इस आपदा से निपटने के लिए राहत कार्य तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने प्रभावित इलाकों के लिए विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की है। सेना और राहत दल अब भी दूर-दराज के इलाकों में फंसे लोगों को बचाने और राहत सामग्री पहुँचाने में जुटे हुए हैं। यह तूफान पिछले हफ्ते एशिया में आए दूसरे बड़े तूफान के रूप में दर्ज किया गया है। इससे पहले तूफान ‘रागासा’ ने फिलीपींस और ताइवान में कम से कम 28 लोगों की जान ले ली थी।
