नई दिल्ली /म्यूनिख। जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम अचानक ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा के चलते हवाईअड्डा कुछ देर के लिए पूरी तरह बंद करना पड़ा। इससे उड़ानों का पूरा शेड्यूल अस्त-व्यस्त हो गया और यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक करीब 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 15 से ज़्यादा विमानों को दूसरे शहरों के हवाईअड्डों पर डायवर्ट किया गया। इस पूरी उठापटक में करीब तीन हज़ार यात्री प्रभावित हुए। कई लोग अपनी उड़ान का इंतज़ार करते हुए घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे।
यह घटना तब हुई जब एयरपोर्ट के आसपास एक से ज़्यादा ड्रोन देखे गए। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत उड़ान संचालन रोक दिया। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये ड्रोन आखिर आए कहां से और किस मकसद से उड़ाए गए। पुलिस और जांच एजेंसियां इस बात की तहकीकात में जुट गई हैं। गौरतलब है कि म्यूनिख एयरपोर्ट जर्मनी का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है। इस साल की पहली छमाही में यहां से करीब दो करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरी थी। ड्रोन की यह घटना यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर गई है।
