बेंगलुरु (कर्नाटक):
कर्नाटक के केआईएमसी (KIMC) अस्पताल में एक चौंकाने वाला और बेहद दुर्लभ मामला सामने आया है। एक महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद किए गए स्कैन में डॉक्टरों ने पाया कि नवजात शिशु के पेट में एक और भ्रूण मौजूद है।
चिकित्सकों के अनुसार, यह स्थिति अत्यंत दुर्लभ होती है और इसे मेडिकल भाषा में “फीटस इन फीटू” (Fetus in Fetu) कहा जाता है। अनुमान है कि यह समस्या हर 5 लाख बच्चों में से केवल एक में पाई जाती है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उसकी सर्जरी की तैयारी कर रही है। चिकित्सकों का कहना है कि समय पर ऑपरेशन होने पर बच्चे का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित किया जा सकता है।
डॉक्टरों ने यह भी बताया कि यदि इस प्रकार की स्थिति का इलाज समय पर न किया जाए तो यह बच्चे के जीवन के लिए खतरा बन सकती है। लेकिन आधुनिक चिकित्सा पद्धति और विशेषज्ञ टीम के कारण बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ जीवन मिलने की उम्मीद है।