हिरणपुर | पाकुड़
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गांव स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की। समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर ने दुर्गा पूजा को सेवा और जागरूकता से जोड़ दिया।
शिविर का उद्घाटन पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है, और जब इसे पर्व से जोड़ा जाए, तो यह समाज को सकारात्मक दिशा देने का काम करता है।”
शिविर में कुल 16 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्तवीरों में चंद्रयान साहा, स्वीटी कुमारी, जानकी वल्लभ कुमार, प्रताप कुमार साहा, मोहनी मोहन कृष्णा, अमित कुमार साहा, अमित पंडित, विशाल साहा, सोनू साहा, दीनदयाल साहा, सौरभ साहा, अनूप कुमार दास, अभिजीत साहा और मनीष कुमार स्वर्णकार शामिल हैं।
उपायुक्त ने पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया और वहां प्रदर्शित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छता अभियान’ व ‘कालाजार उन्मूलन’ जैसे जन-जागरूकता वाले संदेशों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का काम करते हैं।
अंत में उपायुक्त ने पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर मंडल, उपाध्यक्ष चंद्रयान साहा, सचिव पंकज साहा, करण साहा सहित सभी सदस्यों को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी।