महेशपुर: विधायक स्टीफन मरांडी ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

महेशपुर (संवाददाता):
महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने सोमवार को महेशपुर प्रखंड के महेशपुर, रोलाग्राम व बड़कियारी में दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व झामुमो नेता भी उनके साथ मौजूद थे।

विधायक ने पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं से मिलकर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।

उन्होंने पूजा समितियों को स्वच्छता, सुरक्षा व समुचित व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। दौरे के दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया।

इस मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी रवि शर्मा, झामुमो जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रूहूल अमीन, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद समेत कई झामुमो कार्यकर्ता, पूजा समिति सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment