खरगडीहा में हो रही है मां दुर्गा की बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना

वैष्णवी पद्धति से यहां होती है पूजा अर्चना

लगातार 59 वर्षों से यहां हो रही है दुर्गा पूजा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जमुआ : प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा गांव में भी नवरात्रि, दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। मुख्य आचार्य के तौर पर यहां रविंद्र पाठक, पुजारीआनंद कुमार प्रारंभ से लेकर अंतिम दिनों तक पूरा श्रद्धा के साथ सेवा देते हैं। सालाना पुजारी के तौर पर गुड्डू मिश्रा उपस्थित रहते हैं। यहां की पूजा पद्धति की अलग विशेषता है यहां किसी भी प्रकार की कोई बली नहीं दी जाती है पूरी तरह से वैष्णवी पद्धति से पूजा का यहां विधान है। कलश स्थापन पहले दिन नवरात्रि पूजा से लेकर विजयादशमी तक दस दिनों तक यहां पूजा अर्चना एवं रात्रि में प्रवचन की जाती है।

ऐतिहासिक दृष्टि से खरगडीहा का महत्व

ऐसे भी खरगडीहा का
ऐतिहासिक दृष्टि से अलग ही महत्व है क्योंकि यह गांव पूर्व में परगना भी हुआ करता था, पूर्व काल में लोग बैलगाड़ी से चलकर यहां दुर्गा पूजा एवं मेला देखने के लिए पहुंचते थे।

59 सालों से की जा रही है यहां पूजा अर्चना

यहां के दुर्गा मंदिर की स्थापना 1966 ईस्वी में हुई थी और तब से आज तक वैष्णवी पद्धति से ही पूजा की जाती है। यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात करें अष्टमी नवमी विजयदशमी तीनों दिन अन्य प्रकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। खरगडीहा के अलावा कई गांव के लोग भी पहुंचते हैं, स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति के सदस्य पूरी तरह से तत्पर रहती है। कुल मिलाकर 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक दुर्गा मंदिर में पूरी तरह से मां दुर्गा की आराधना की जा रही है। यहां मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन पूर्व से ही विजयदशमी के दूसरे दिन किया जाता है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं सदस्य इस मंदिर की देखरेख हेतु सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भी है, जिनमें अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद साहू, सचिव रविंद्र साव, कोषाध्यक्ष सुंदर राम भदानी, उपाध्यक्ष रविकांत भदानी, मिडिया प्रभारी अनूप राम, आशीष भदानी, उप सचिव अनूप कुमार साहू, उप कोषाध्यक्ष दयानंद प्रसाद साहू, संतोष कुमार, सुमित कुमार (किट्टू), सूरज साव(पिंटू), रंजीत कुमार साव, मनीष कुमार साव, अशोक भदानी, राहुल साव, मनीष भदानी, नंदकिशोर साहू, पप्पू साहू, रामेश्वर ठाकुर, जय प्रकाश साव, बालगोविंद साव, रूपेश साव, रॉकी साव, श्याम कुमार साव, आशीष सुमन, शुभम गुप्ता, टिंकू भदानी, पिंटू साव, प्रदीप साव, राजीव साव, राजेंद्र साव, राहुल कुमार, रूपेश साव उर्फ बबलू आदि सदस्यों का इस नवरात्रि के कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग रहेगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment