संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
बड़कागांव : डाडीकलां पुलिस ने एनआई एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त वारंटी चेपाखुर्द निवासी रितेश कुमार महतो, पिता बाबूलाल महतो को गिरफ्तार करके हजारीबाग माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने का कार्य किया। अभियुक्त आरोपी के विरुद्ध कोर्ट केस संख्या 1990/20 में चेक बाउंस का मामला दर्ज था करवाई में मुख्य रूप से डाडीकलां ओपी थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, एएसआई चंद्रमोहन झा के अलावे पुलिस जवान के सशस्त्र दल शामिल हैं।