सिकरी में कभी भी घट सकती है बड़ी घटना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिजली विभाग की लापरवाही

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : प्रखंड के सिकरी पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय सिकरी के समीप शुक्रवार को हुई भारी बारिश और तेज़ तूफान के कारण पेड़ और बिजली के खंभे सड़क पर गिर गए थे। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पेड़ की टहनियों को हटाकर आवागमन बहाल किया, किंतु बीच सड़क पर गिरे बिजली के खंभे और तार अब तक दुरुस्त नहीं किए गए हैं। यह स्थिति पाँच दिन बीत जाने के बाद भी जस की तस बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। गिरा हुआ बिजली का खंभा और तार विद्यालय के ठीक सामने पड़े हैं। तार सड़क से मात्र सात–आठ फीट ऊपर लटका हुआ है, जिससे मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों के गुजरने में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। कई बार सवारियों को वाहन से उतारकर पैदल पार कराना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार प्रजापति से संपर्क किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि अंधेरा होने के कारण मरम्मत संभव नहीं है और इसे अगले दिन दुरुस्त कर दिया जाएगा। किंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब तो स्थिति यह है कि फोन कॉल करने पर भी संबंधित अधिकारी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। इस लापरवाही से ग्रामीणों का धैर्य टूटता जा रहा है। दुर्गापूजा के मौके पर जब भीड़भाड़ अधिक है, ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की गंभीर उदासीनता के कारण कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। अब लोग मांग कर रहे हैं कि विभाग शीघ्र कार्रवाई कर खंभे और तार को दुरुस्त करे, अन्यथा वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें