खेत में घुसा ट्रक का चक्का चेपाकला, जुगरा, बड़कागांव रोड जाम

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : जुगरा में एनटीपीसी बिजली पावर ग्रिड बनने का दो ट्रांसपोर्टिंग ट्रक द्वारा भारी सामग्री ले जाने के क्रम में एक तरफ से पीछे का टेलर का चक्का खेत में घुस जाने से पूर्ण रूप से चेपाकला, जुगरा, बड़कागांव रोड जाम हो गया है। हालांकि किसी को कोई दुर्घटना नहीं हुई। सिर्फ लगा हुआ धान की क्षति हुई हैं। जिससे आने-जाने में बाधित और काफी परेशानियां हो रही है। इस क्षेत्र के सड़क के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है। जो पूर्ण रूप से रास्ता बंद हो गया। ट्रांसपोर्टिंग ट्रक मालिक को निर्देश दिया कि फिलहाल आने-जाने के लिए जेसीबी द्वारा मिट्टी भराव का कार्य कर दिया जाय ताकि मोटरसाइकिल, गाड़ी आना जाना सुरक्षित से कर सके।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment