गाजे बाजे के साथ निकाली गई डोल यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

केरेडारी : प्रखंड सलगा में शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को दुर्गा पूजा समितियों द्वारा बेलवर्णी यानी बेल वृक्ष निमंत्रण के लिए डोला को नव वस्त्रों से सुसज्जित गाजे बाजे एवं महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए डोल यात्रा निकाली गई। समिति के लोग माता स्थान से मंगल गीत गाते हुए माता की जय जयकारा लगाते हुए एक साथ गांव भ्रमण करते हुए मंडप पहुंचे और वहां सभी पूजा अर्चना की। ढोला को कंधे पर उठा लोगों को जगह-जगह पर पांव पखारे व महिलाएं सिंदूर व तिलक लगाकर आशीर्वाद ली। इस यात्रा में मुख्य रूप से पूजा समिति के लोग चिंतामन साव, रूपेश कुमार साव, प्रमोद कुमार साव, जगनारायण राम, मुख्य पुजारी मनोज पांडे, सहयोगी पुजारी धनंजय तिवारी, खेलावन साव, मनोज साव, टिकेश्वर साव, देवंती देवी, साधना तिवारी, खेमंती देवी, मुखिया पार्वती देवी, पुजारी कुंवर साव अन्य सैकड़ो स्त्री पुरुष लोग शामिल थे

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें