बेलभरनी माँ के आगमन के साथ खुले झुमरा, दारू, पुनाई में माता के पट

प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त, थाना प्रभारी अलर्ट

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : जिले के दारू प्रखंड में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब एक बार फिर माता रानी के दरबार में उमड़ पड़ा। माता के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माँ भवानी के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतारें लग गई थीं। घंटों इंतजार के बाद भक्तों को जैसे ही माँ के दर्शन हुए, पूरा वातावरण जय माता दी के नारों से गूंज उठा। इस बार भी मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की सजावट और आकर्षक तोरण द्वारों से सजाया गया है। श्रद्धालु दूर-दराज से यहाँ माँ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस वर्ष दारू, झुमरा, पुनाई में स्थापित माँ दुर्गा का पंडाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पंडाल की भव्य सजावट, देवी माँ की आकर्षक प्रतिमा और लाइटिंग व्यवस्था ने लोगों का मन मोह लिया है। यहाँ दिन-रात श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। पंडाल में देवी की झांकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन एवं धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के बीच भक्ति भाव को और भी गहरा कर रहे हैं। नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। दारू थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन स्वयं हर दिन क्षेत्र के प्रमुख पंडालों का निरीक्षण कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है। सभी पंडालों में सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और वालंटियरों की तैनाती शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा समिति के सहयोग से सभी आयोजनों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया जा रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। पूजा के अंतिम चरण में झुमरा में नवमी, दशमी और एकादशी के दिन भव्य मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प, खेल-खिलौने, मिठाई और ग्रामीण उत्पादों की दुकानों के साथ-साथ झूले व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यह मेला न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी क्षेत्र के लोगों के लिए उत्सव जैसा होता है। दशमी की रात को मंदिर प्रांगण में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों द्वारा देवी गीत, झारखंडी लोकगीत, कव्वाली और भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि यह जागरण रात्रि 8 बजे से शुरू होकर भोर तक चलेगा और श्रद्धालुओं को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव देगा। दारू में विजयदशमी के दिन डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जो युवाओं व महिलाओं के बीच खासा उत्साह भरने वाला है। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागी गरबा और डांडिया की लयबद्ध ताल पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। और यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगा। माता रानी की कृपा, भक्तों की आस्था और प्रशासन की सतर्कता ने इस वर्ष के नवरात्र पर्व को एक यादगार धार्मिक उत्सव में बदला जा रहा है। श्रद्धा, संस्कृति और सुरक्षा के संतुलन के साथ दारू प्रखंड क्षेत्र में इस समय देवीमय वातावरण में सराबोर है। श्रद्धालुओं के चेहरों पर माँ के दर्शन के बाद दिख रही आत्मिक संतुष्टि ही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment