रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रांची के युवा फैशन डिजाइनर आशीष सत्यव्रत साहू के काम की विशेष सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘खादी वाला डिजाइनर’ के नाम से मशहूर आशीष ने अपने ‘जोहारग्राम’ ब्रांड के माध्यम से झारखंड की आदिवासी बुनाई और पारंपरिक परिधानों को वैश्विक पहचान दिलाई है।
पीएम मोदी ने कहा,आशीष के प्रयासों से आज झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को दूसरे देशों के लोग भी जानने लगे हैं।” आशीष साहू का स्टार्टअप ‘जोहारग्राम’ झारखंड के पारंपरिक परिधानों जैसे पड़िया, कुखना, बीरू, पिंदना, मायसाड़ी और बेतरा पर काम कर रहा है, जिससे स्थानीय कारीगरों को लाभ मिल रहा है। रांची के मेन रोड निवासी आशीष साहू ने निफ्ट गांधीनगर से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और कई राष्ट्रीय फैशन प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। वह प्रख्यात डिजाइनर रितु कुमार के सहायक डिजाइनर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। प्रधानमंत्री द्वारा उनके काम की सराहना से स्थानीय स्तर पर उत्साह का वातावरण है।
