पाकुड़। दुर्गा पूजा और विजयादशमी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पाकुड़ पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के नेतृत्व में एक बाइक रैली निकाली गई, जिसने शहर के प्रमुख चौकों और मोहल्लों का भ्रमण किया।

यह रैली पुलिस केंद्र से शुरू होकर बिरसा चौक, अंबेडकर चौक, रेलवे फाटक, स्वामी विवेकानंद चौक सहित नगर के विभिन्न इलाकों और मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र में गई। रैली के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से त्योहारों को सौहार्द और शांति के साथ मनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर निगरानी रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने लोगों से सलाह दी कि वे पूजा पंडालों में जाते समय छोटे बच्चों की जेब में उनका नाम, पता और फोन नंबर जरूर रखें, ताकि किसी गुमशुदगी की स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। किसी भी समस्या के लिए थाने या हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करने की अपील की गई।