झारखंड में जेल विभाग के 1778 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 7 नवंबर से आवेदन आमंत्रित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने राज्य की जेलों में कुल 1778 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों में कक्षपाल (वार्डर) और सहायक कारापाल (असिस्टेंट जेलर) जैसे पद शामिल हैं। आयोग द्वारा 7 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जो JSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकेंगे।

इस भर्ती अभियान के तहत चयन प्रक्रिया में मेरिट के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) को भी शामिल किया गया है। कक्षपाल और सहायक कारापाल पदों के लिए शारीरिक परीक्षा अनिवार्य होगी, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दूरी 6 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 10 मिनट में पूरी करनी होगी।

आवेदन की विस्तृत जानकारी, योग्यता मानदंड और अन्य निर्देश आधिकारिक अधिसूचना में जारी किए जाएंगे। इस भर्ती को राज्य की जेल व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, साथ ही यह युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें