पलामू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा आरोपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू। जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की आरोपित घटना सामने आई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब पीड़िता एक पूजा पंडाल से सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सोनू नामक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद जब आरोपी फरार होने का प्रयास कर रहा था, तो ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेजा जाएगा।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही इलाके के निवासी हैं। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें