केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे का आगाज, समस्तीपुर में आज महत्वपूर्ण बैठक

पटना/समस्तीपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत शुक्रवार को पटना में भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक से हुई। शनिवार को वे समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। पटना में आयोजित बैठक में अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति साझा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ‘ट्रिपल एम’ यानी ‘महिला, मोदी और मंदिर’ का मंत्र देते हुए कहा कि महिला मतदाताओं तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना चुनावी सफलता की कुंजी है। उन्होंने बिहार में 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखते हुए नेताओं से जमीनी स्तर पर मजबूत संपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया।

समस्तीपुर की बैठक में आठ जिलों—समस्तीपुर, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय और खगड़िया आदि—के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान चुनावी रणनीति और संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा होने की संभावना है। स्थानीय पार्टी अधिकारियों ने बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समस्तीपुर कार्यक्रम के बाद शाह अररिया जाएंगे, जहां सीमांचल और अंग क्षेत्र के 10 जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरे को भाजपा द्वारा 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment