झारखंड, बिहार, बंगाल, नेपाल व राजस्थान के प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
**हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस)।**
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हिरणपुर की ओर से गुरुवार को आयोजित अंतरराज्यीय डांस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों व नेपाल से आए प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीनियर सोलो डांस श्रेणी में नेपाल के सन्नी साहनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। रायगंज के गणेश चौधरी दूसरे और नेपाल केई सचिन सुबेदी ईतीसरे स्थान पर रहे।
जूनियर सोलो डांस में अंडाल कीईओ मेघा मांझी अव्वल रहीं, जबकि मालदा की आसिया खातून द्वितीय और बरहरवा के सनी दास तृतीय स्थान पर रहे। वहीं ग्रुप डांस श्रेणी में पाकुड़ की ब्लैकस्टोन डायनामिक टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। पाकुड़ की स्ट्रीट डांस टीम द्वितीय और जंगीपुर की डी डिवीन टीम तृतीय स्थान पर रही।
विजेताओं को बीडीओ दिलीप टुडू, मुखिया राखी हांसदा, समिति अध्यक्ष दीपक साहा एवं मार्गदर्शक नारायण भगत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार भगत, कोषाध्यक्ष संजय साहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पंडाल में पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा।