पाकुड़िया संवाददाता
राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार दोपहर से शाम तक पाकुड़िया के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौकीसाल, बन्नोग्राम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान की प्रगति का जायजा लिया। टीम में नवल किशोर यादव, दीपक कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अजित राय सहित अन्य शामिल थे। जिसकी प्रेस विज्ञप्ति विभाग ने शुक्रवार 1 बजे रिलीज की,टीम ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक देशभर में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना, स्वास्थ्य जांच, परामर्श, दवा वितरण एवं जागरूकता बढ़ाना है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. गंगा शंकर साह, प्रभात दास, नित्य कुमार पाल सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।