हिरणपुर का लापता बालक समीर अंसारी सकुशल बरामद

परिजनों ने पुलिस का जताया आभार, साहिबगंज से मिला सुराग

हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस)।

हिरणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव निवासी 12 वर्षीय समीर अंसारी, पिता अख्तर अंसारी के लापता होने की सूचना परिजनों ने 24 सितंबर 2025 को हिरणपुर थाना में दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगातार खोजबीन शुरू की और तकनीकी सहायता के साथ विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी।

लगातार प्रयासों के बाद शुक्रवार को पुलिस ने समीर को साहिबगंज जिला अंतर्गत कोटालपोखर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत समीर को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

समीर की वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने हिरणपुर पुलिस एवं प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें।

Leave a Comment