:
रांची । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने हजारीबाग में जमीन के अवैध कब्जे के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए विनय कुमार सिंह नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि उसने नेक्सजेन कंपनी के संचालक के रूप में, सरकार द्वारा रद्द किए गए पांच भूखंडों के अवैध कब्जे को फिर से स्थापित किया। इस मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को भी आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसीबी का दावा है कि जमीन के अवैध कब्जे और सरकारी रिकॉर्ड में हेरफेर के इस मामले में चौबे की मिलीभगत थी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी इस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।