संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
नारायणपुर : माँझी परगाना सरदार महासभा प्रखण्ड समिति नारायणपुर की ओर से बुटबेरिया पंचायत भवन सभागार में बुटबेरिया एवं चम्पापुर पंचायत के सभी राजश्व गाँव के माँझी, जोगमांझी, नाईकी, कुडाम नाईकी, प्राणिक, जोगप्राणिक भद्दो, गोडित, लासेरसाल एवं सुसारिया का बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माँझी परगाना सरदार महासभा प्रखण्ड समिति के उपाध्यक्ष सह माँझी बाबा तारकेश्वर मुर्मू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक समाज व पेशा कानून के जानकार सुनील कुमार बास्की, माँझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, समाज सेवी सर्जन हांसदा, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष सज्जन कुमार मुर्मू,सचिव संजीत हेम्ब्रम उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने माँझी परगाना स्वशासन व्यवस्था एवं पेशा कानून के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि निकट भविष्य में झारखंड में पेशा कानून लागू होगी उसके लिए हमें सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि पेशा का अर्थ ही समझना होगा कि आदिवासियों के हाथ में शासन यानी ग्राम सभा का अध्यक्ष माँझी हाड़ाम ही होगा।उन्होंने ग्राम प्रधान और माँझी का फ़र्क बताते हुए कहा कि रूढ़िगत प्रधान/माँझी एवं राजश्व ग्राम प्रधान का पद एक ही व्यक्ति धारण करता है तो उस स्थिति में सामाजिक माँझी के रूप में जाना जाएगा।यदि सिर्फ राजश्व ग्राम प्रधान का पद धारण करता है तो आदिवासी गाँव में ग्राम सभा का अध्यक्ष कतई नहीं हो सकता है। यह पेशा कानून में स्पष्ट है। माँझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि पेशा कानून या आदि क्रम योगी पर जिले के सभी प्रखंडों में सरकार द्वारा प्रशिक्षण चल रही है उसमें माँझी हाड़ाम तथा स्वशासन के अन्य सदस्यों को बुलाया नहीं जा रहा है, उसके जगह पर ग्राम प्रधान या अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो गलत है। इसके लिए माँझी परगाना जिला कमिटी की ओर से विगत 15 सितम्बर को जिले के उपायुक्त को मांग पत्र दिया गया है। यदि हमारी मांगों पर प्रशासन गौर नहीं करती है तो जिला एवं प्रखंड स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वशासन के सभी सदस्यों को सरकार द्वारा पारित सम्मान राशि अबिलम्ब दे। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन के लोग आधा अधूरा जानकारी के कारण राजश्व ग्राम प्रधान और माँझी एक ही पद कह रहा है।श्री हांसदा ने कहा कि ऐसे दलालों से हमें सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों के चलते ही आज नारायणपुर अंचल में गोडित नाम से मुसलमान समाज के लोगों को सम्मान राशि दिलाया गया है जो जाँच का विषय है। बैठक को समाज सेवी सर्जन हांसदा ने भी सम्बोधित किया। आज की बैठक में सैकड़ों माँझी, जोगमांझी, प्राणिक, जोगप्राणिक, नाईकी, कुडाम नाईकी, भद्दो, गोडित एवं सुसारिया उपस्थित थे।