जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जिले में खेल और खिलाड़ियों के विकास हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्प : उपायुक्त

पढ़ने लिखने के साथ खेलकूद कर भी बना जा सकता है नवाब : उप विकास आयुक्त

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में दुमका के कमारदुधानी मसलिया रोड स्थित आउटडोर स्टेडियम में स्कूली बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर, बैलून उड़ाकर और नारियल फोड़कर विधिवत इसका उद्घाटन किया। अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि जिले में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्प है। इसके लिए जिले में न सिर्फ खेलकूद की आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है बल्कि खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल निखारने में भी जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बाल खिलाड़ियों को फुटबालर मेसी के जीवन से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी।कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है।सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से निरंतर अभ्यास करने से एक दिन निश्चित रुप से सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने बच्चों से कहा कि अब वो जमाना गया जब केवल पढ़ लिख कर ही लोग जीवन में सफलता प्राप्त कर पाते थे। आज कई क्षेत्र ऐसे हैं खासकर खेलकूद, जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की जा सकती है। इससे पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 27 सितंबर तक चलने वाले विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड की धुन के साथ पारंपरिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न प्रखंडों से चुनकर आये खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किये। अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेम्ब्रम, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, झारखंड शिक्षा परियोजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक एवं डोली कुमारी, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो तथा रंजन दा भी उपस्थित थे। मंच का संचालन शिक्षक मदन कुमार ने किया जबकि मंच समन्वयन में झारखंड शिक्षा परियोजना की आशुलिपिक रजिया हिल कमर की भूमिका उल्लेखनीय रही। मंगलवार को आयोजित होने वाले खेलकूद में चयनकर्ता के रूप में शारीरिक शिक्षक क्रमशः अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, सुमन कुमार, मो.मोइम अंसारी तथा अरका घोष के साथ साथ विभिन्न खेल विधाओं के आयोजन और पंजीयन में शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह, कुमार नवनीत, पप्पू कुमार यादव, राजेश कुमार सरोज, सुरेन्द्र कुमार, सुदीप्ता किस्कू, उषा किरण टुड्डू, मलय कुमार मंडल, सचिन कुमार, पाले खां, रेशु आनंद, संतोष कुमार पटेल, सुमित राय, राकेश कुमार यादव, संजीव कुमार, रामानंद घोष, प्रीतम मरांडी, उत्पल पाल, गीता हांसदा, अनीता हांसदा, मानवेन्द्र कुमार, श्रीकांत सहाय, षष्ठीपर मंडल, काजल हाजरा, शिवम शुक्ला, अरका प्रसाद साहा, गिरिजा शंकर प्रसाद, शिवम कुमार राय, अनीश मिश्रा, सुहागिनी मुर्मू, हरिशंकर सिंह, शक्ति भूषण, अलका कुमारी, सुरंजना घोष, शिवराम सिमोन टुड्डू, जोसेफ मुर्मू, असीम हेम्ब्रम, सुमन एलेक्सियस टुड्डू, परितोष खां, डा.आशीष दुबे, संपद मंडल, सुब्रतो घोष तथा सुरेश टुड्डू, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव दाउद अली आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment