60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार में बेचने की थी योजना
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : जिले की हनवारा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई बिहार सीमा से सटे डुमरिया पुल के पास 22 सितम्बर को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत एक संदिग्ध युवक को रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। सशस्त्र बल की तत्परता से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान जितेन्द्र कुमार (उम्र 29 वर्ष), निवासी नन्हकार, थाना परवता, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। जांच के दौरान उसके मोटरसाइकिल (निबंधन संख्या बीआर 10आर 8427) से एक बड़ा झोला बरामद हुआ, जिसमें 375 एमएल की इंम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की कुल 32 बोतलें पाई गईं। शराब के संबंध में पूछे जाने पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। गहन पूछताछ में जितेन्द्र ने खुलासा किया कि वह यह शराब हनवारा गांव निवासी राजेश पासवान के घर से खरीदकर लाया था, जो शराब की दुकान में कार्यरत है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार राजेश के घर से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेच चुका है। जितेन्द्र की निशानदेही पर जब पुलिस ने राजेश पासवान के घर छापेमारी की, तो घर के पीछे एक बोरे में छिपाकर रखी गई 28 बोतल अंग्रेजी शराब और बरामद हुई। इसके बाद राजेश पासवान (उम्र करीब 48 वर्ष), पिता रामजी पासवान, निवासी हनवारा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों में जितेन्द्र कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता स्व. महेश मंडल, निवासी नन्हकार, थाना परवता, जिला भागलपुर (बिहार), अपराधिक इतिहास: जितेन्द्र पूर्व में शराब से जुड़े चार मामलों में जेल जा चुका है। राजेश पासवान, उम्र करीब 48 वर्ष, पिता- रामजी पासवान, निवासी हनवारा, जिला गोड्डा। बरामद सामग्री में अंग्रेजी शराब (इंम्पीरियल ब्लू 350 एमएल) कुल 60 बोतल, मोटरसाइकिल जिसका निबंधन संख्या बीआर 10आर 8427 हैं। इस छापेमारी दल में शामिल अधिकारी: राजन कुमार राम थाना प्रभारी, हनवारा, रामप्रवेश यादव सहायक उप निरीक्षक, हनवारा, सशस्त्र बल हनवारा थाना शामिल रहे। वहीं इस घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।