चोरी मामले में दो शातिर गिरफ्तार

चोरी का समान भी बरामद

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : पिरोजपुर गांव में हुई चोरी के मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ आजाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने रिकॉर्ड समय में इस मामले का खुलासा कर दोनों शातिर अपराधियों को ढेर कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा 8 सितंबर की रात पिरोजपुर गांव में हुई चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने लगातार कई घंटों तक कड़ी मेहनत कर इस मामले का भेदन किया। एसडीपीओ ने बताया कि सबसे पहले टीम ने दिगम्बर रजक उर्फ राजू कुमार (20 वर्ष) को चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूला और अपने दूसरे साथी राजू कुमार डोम (22 वर्ष) का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी भागलपुर बिहार से गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 2400 रुपये की नकदी बरामद हुई। एसडीपीओ आजाद ने बताया कि दोनों आरोपी पेशेवार अपराधी हैं और उन पर पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से पुलिस को उनके पुराने मामलों में भी सफलता मिलने की उम्मीद है। इस सफलता में थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सहदेव प्रसाद, बिरेंद्र मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। एसडीपीओ ने आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment