संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर : जिला समाज कल्याण कार्यालय देवघर के सहयोग से महिलाओं के कार्य स्थल पर लैंगिंग हिंसा पर आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया एवं कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में आदित्य दुबे और प्रीति कुमारी विद्वान अधिवक्ता, रांची हाई कोर्ट रांची ने विस्तार से कानूनी प्रावधानों को बताया। इसके अलावा महिला हिंसा में She box, one stop center, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समाज कल्याण और महिला थाने की भूमिका के बारे उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षक और उपस्थित अधिवक्ताओं ने बताया कि महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण और उचित सम्मान के लिए सरकार ने अनेक प्रावधान किया गया है। इस कार्यशाला में मीरा कुमारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित महिला पर्यवेक्षिका ने भाग लिया ।