आउटसोर्सिंग कंपनियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए और उदासीनता के कारण कोयला उत्पादन ठप

चित्रा कोलियरी में प्रबंधन पर यूनियन का प्रहार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : जिले के चित्रा कोलियरी एसपी माइंस कोयला उत्पादन ठप को लेकर यूनियन नेता नवल किशोर राय और चांदों मंडल ने प्रेस वार्ता कर कहा ईसीएल चित्रा कोलियरी में तीन आउटसोर्सिंग कंपनी तैनात रहने के बावजूद कोयले की उत्पादन लगभग ठप हो गया है। इस स्थिति पर प्रबंधन पर सीधा हमला बोला है। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन बरसात का बहाना बनाकर मुख्यालय को गुमराह कर रहे हैं। जबकि अतीत में जब कोई आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं थी तब ईसीएल प्रबंधन अपने वर्करों के साथ मिलकर बरसात में भी पर्याप्त उत्पादन करता था। और कोलियरी कभी घाटे में नहीं रही। नेताओं ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनीयों की गैरजिम्मेदाराना के कारण कोयले का उत्पादन ठप है। इसका खामियाजा कोयला व्यवसाय ट्रक चालक कैजुअल लोडर और मजदूर को उठाना पड़ रहा है। कई परिवारों के सामने बेरोजगारी और भुखमरी की नौबत आ चुकी है। नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के पास जमीन कमी नहीं बल्कि योजना और विजन की कमी है। महा प्रबंधक ए के आनंद का कार्यकाल मात्र 5 माह शेष बचे हैं। ओर वे सेवानिवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं। विकास विस्तार और उत्पादन पर उनका कोई ध्यान नहीं है। साथ ही नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की मिलि भगत से भ्रष्टाचार चरम पर है कोलियरी में लोहा कोयला और डीजल की चोरी धड़ल्ले से हो रही है। और लुट खसोट का साम्राज्य कायम कर रखा है। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि इस भ्रष्टाचार और उत्पादन बंदी के खिलाफ वे सीएमडी और केंद्रीय सतर्कता आयोग को पत्र लिख विस्तृत जांच की मांग करेंगे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment