समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता) :/ संजय कुमार
हिरणपुर प्रखंड के समाजसेवी चंदन भगत ने एक बार फिर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस (WRE), इंग्लैंड की ओर से “सर्टिफिकेट ऑफ अप्रिसिएशन यंग अचीवर्स अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली स्थित भारत मंडपम एवं हरियाणा के करनाल में आयोजित निफा सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
इस दौरान देश-विदेश से आए गणमान्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में WRE के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजय पंजवाणी ने चंदन भगत को यह सम्मान सौंपा।
समाज सेवा में वर्षों से सक्रिय हैं चंदन भगत—-
चंदन भगत बीते कई वर्षों से हिरणपुर क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। वे समय-समय पर रक्तदान, गरीबों व बीमारों की मदद, असहायों को आर्थिक सहयोग एवं समाज की समस्याओं के समाधान में निःस्वार्थ भाव से भागीदारी निभाते रहे हैं।
*युवाओं को किया सम्मान समर्पित—–*
सम्मान प्राप्त करने के बाद चंदन भगत ने यह अवॉर्ड हिरणपुर और पाकुड़ जिले के युवाओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि समाज के लिए बिना स्वार्थ काम करने वाले सभी युवा इस सम्मान के हकदार हैं। साथ ही उन्होंने सभी शुभचिंतकों व सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए समाज सेवा को अपना जीवन लक्ष्य बताया।
इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।