अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

सभी अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश

पाकुड़

: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में हो रहे अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बालू की कालाबाजारी एवं अवैध स्टॉक को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने पुल-पुलियों के आसपास नदियों से हो रहे बालू उठाव को गंभीरता से लेते हुए नियमित औचक निरीक्षण का निर्देश दिया।

*लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई——*
श्री कुमार ने सभी अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे सघन अभियान को पूरी शक्ति से जारी रखा जाएगा। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी व्यक्तियों, वाहन मालिकों और संचालकों पर नियम के अनुरूप कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने खनन, पुलिस, वन, परिवहन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अभियान संचालित करने को कहा, ताकि खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

हर दिन होगा चेकनाका निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक—
बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन अपने-अपने चेकनाकों का औचक निरीक्षण करें और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि किन-किन वाहनों की जांच की गई है। उन्होंने खनन पदाधिकारी, परिवहन विभाग, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूद—
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर जिले को अवैध खनन मुक्त बनाने की दिशा में समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment