भगवान धनवंतरि की पूजा कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत
पाकुड़ :
सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला संयुक्त औषधालय में मंगलवार को जिला आयुष कार्यालय की ओर से 10वाँ आयुर्वेद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन चंद्र गुप्ता द्वारा भगवान धनवंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाना है, ताकि लोग संयमित जीवनशैली अपनाकर स्वस्थ जीवन जी सकें।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान ने आयुर्वेद की वैज्ञानिकता एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पद्धति है, जिससे अनेक असाध्य रोगों का भी इलाज संभव है।
मौके पर डॉ. कुलेश, योग प्रशिक्षक (महिला एवं पुरुष), अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार एवं इसके व्यावहारिक लाभों पर विशेष चर्चा की गई।