पाकुड़ वन प्रमंडल ने जारी किया ‘स्नेक रेस्क्यू कॉल’ नंबर, अब त्वरित मदद मिलेगी

पाकुड़। वन्यजीव संरक्षण और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकुड़ वन प्रमंडल, पाकुड़ ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए स्नेक रेस्क्यू कॉल नंबर जारी किए हैं। इसका उद्देश्य साँपों के दिखने या घरों में घुस आने की स्थिति में लोगों को त्वरित मदद उपलब्ध कराना है।

वन विभाग द्वारा जारी सूची में पाकुड़, महेशपुर-पाकुड़िया, हिरणपुर और अमड़ापाड़ा क्षेत्र के लिए अलग-अलग स्नेक रेस्क्यू वॉलेंटियर्स नियुक्त किए गए हैं। इनसे सीधे संपर्क कर लोग साँप पकड़वाने में मदद ले सकते हैं।

पाकुड़ क्षेत्र के लिए साहेब मरांडी (मो. 9262970325) और अली जिवरान (मो. 8948217913),
महेशपुर-पाकुड़िया क्षेत्र के लिए असराफूल शेख (मो. 7739839932) और निनु किस्कू (मो. 9798647837),
हिरणपुर क्षेत्र के लिए मधु मंडल (मो. 9572884069) और मनोहर ठाकुर (मो. 7366089440),
वहीं अमड़ापाड़ा क्षेत्र के लिए कंचन मंडल (मो. 7646072657) और गोवर्धन तुरी (मो. 6202988947) से संपर्क किया जा सकता है।

वन विभाग का कहना है कि इस पहल से एक ओर जहाँ सांपों से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी, वहीं दूसरी ओर वन्यजीवों का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।

स्थानीय लोगों ने इसे विभाग की सराहनीय पहल बताया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के साथ-साथ सुरक्षा भी बढ़ेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment