दसगोड़ा में ग्राम सभा आयोजित, आदिवासी विकास को लेकर लिया गया संकल्प

लिट्टीपाड़ा (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता):

प्रखंड क्षेत्र के दसगोड़ा गांव में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की।

बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य आदिवासी परिवारों को आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ग्राम सभा में आदि साथी और ग्राम लीडर का चयन किया गया, जो विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे।

सभा के दौरान ग्रामीणों ने गांव का नजरी नक्शा तैयार किया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। प्रत्येक चयनित गांव में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो सरकारी सेवाओं के वितरण में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम में बीडीओ ने ग्रामीणों को आदि कर्मयोगी शपथ भी दिलाई। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, पंचायत सचिव मोह. कामरूज्जमा सहित अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। यह अभियान आदिवासी समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment