पोषण माह 2025 का आगाज, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लिट्टीपाड़ा (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता):

प्रखंड कार्यालय लिट्टीपाड़ा में मंगलवार को पोषण माह 2025 थीम आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की।

बीडीओ ने बताया कि पोषण माह का यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य पोषण पंचायतों को सक्रिय करना है। इस दौरान मोटापे से बचाव, चीनी और तेल की खपत में कमी, स्थानीय आहार को बढ़ावा, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा, तथा पोषण भी पढ़ाई भी जैसी गतिविधियाँ चलाई जाएंगी।

कार्यक्रम में सही पोषण देश रोशन एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार जैसे नारे लगाए गए। मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं जेएसएलपीएस की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें