पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता):
प्रखंड सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को एसआईआर 2025 की तैयारियों को लेकर बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ त्रिदीप शील ने की।
बैठक में नजरी नक्शा, गूगल मैप रिपोर्ट, रिपोर्ट वन व रिपोर्ट टू की गहन समीक्षा की गई। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि रिपोर्ट वन में मृत एवं स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाताओं की सूची तथा रिपोर्ट टू में ए से ई श्रेणी तक के मतदाताओं का 2003 की सूची से मिलान कर अद्यतन सूची अविलंब जमा करें।
निर्देशन दिया गया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान कार्यों का पर्यवेक्षण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।