कमलघाटी (संथाल हूल संवाददाता, हिरणपुर):
हिरणपुर लिट्टीपाड़ा सीमावर्ती इलाका कमलघाटी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप एक खेत से सड़ी-गली अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया।
पुलिस के अनुसार शव की पहचान अब्दुल रहमान (उम्र 35 वर्ष), पिता आश मोहम्मद, ग्राम बड़तल्ला, थाना हिरणपुर निवासी के रूप में हुई है। पहचान मृतक की मां और भाई ने की। परिजनों के अनुसार अब्दुल रहमान मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मृगी रोग से भी पीड़ित था। वह 09 सितंबर 2025 को घर से निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हिरणपुर थाना में दर्ज करवाई थी।
मौके पर पहुंचे एसआई जेना बालमुचू, अवधेश कुमार यादव एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई है कि युवक की मौत कई दिन पूर्व हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।