एसबीयू में स्थापना दिवस की धूम

सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज विवि के आठवें स्थापना दिवस की धूम रही। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम परिसर के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर सरला देवी बिरला और बसंत कुमार बिरला के चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने बिरला परिवार की समृद्ध विरासत का उल्लेख करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की चर्चा की। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे संस्थान की निरंतर प्रगति का द्योतक बताया। साथ ही व्यक्ति, परिवार, समाज और कार्य क्षेत्र की एकात्मकता की बात करते हुए उन्होंने संस्थान की नींव मजबूत करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के विभिन्न संकायों के टॉपर्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसबीयू के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। स्थापना दिवस के अवसर पर विवि के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं कुलसचिव प्रो श्रीधर डांडिन ने विवि परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान ने विवि के स्थापना दिवस पर शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

बॉक्स

वर्ण 2017 में स्थापित सरला बिरला विश्वविद्यालय ने इस वर्ष अपनी स्थापना का 8 वर्षों का सफर पूरा किया है। इस अल्पावधि में विश्वविद्यालय ने कई अहम मुकाम हासिल किए हैं। 60 एकड़ के परिसर में फैले विश्वविद्यालय कैंपस में हॉस्टल का संचालन भी किया जाता है। फिलहाल संस्थान में 5000 से भी ज्यादा विद्यार्थी 65 प्रोग्राम में अध्ययनरत हैं । इनके मार्गदर्शन के लिए 200 से भी अधिक फैकेल्टी कार्यरत हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment