मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया उद्भेदन

गोला थाना में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

आपराधिक घटनाओं पर लगातार कसा जा रहा है नकेल : पुलिस अधीक्षक

संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता

रामगढ़।जिला में विगत दिनों से लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा सभी थानों को आवश्यक निर्देश दिया गया था तथा कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जाँच टीम(एसआईटी) का गठन किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 21/09/2025 को समय 06.00 बजे सुबह पुलिस अधीक्षक रामगढ को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि गोला थाना क्षेत्र में बाईक चोर, चोरी की बाईक को बिक्री करने वाले है। जिसकी बरामगदी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष जाँच टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोला थाना अंतर्गत तिरला मोड़, डीवीसी चौक एवं अन्य रास्तों पर बैरिकेटिंग करते हुए एण्टीक्राईम चेकिंग किया जाने लगा। बाईक चेकिंग के क्रम में तीरला मोड के पास एक ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही मोटर साईकिल मोड़कर वापस भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेडकर पकड़ा गया।पकडाये व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम 01 मो० एहसान अंसारी, उम्र 32 वर्ष, पिता रमजान अंसारी, ग्राम चंदवे, थाना पिठौरिया,जिला राँची, 02.मुकेश महतो,उम्र 23 वर्ष,पिता जीबु महतो, ग्राम हुहुआ कोठार, थाना रामगढ़, जिला रामगढ़,03.प्रेम कुमार करमाली,उम्र 19 वर्ष, पिता दिलीप करमाली, ग्राम डुन्डी गाछी,पो० मननपुर,थाना गोला जिला रामगढ बताया। पकड़ाये व्यक्तियो से अपाची 160,नीले रंग के वाहन की कागजात की माँग की गई तो पकड़ाये लोगो द्वारा अपाची मोटरसाईकिल से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की यह बाईक दिनांक- 26.08.2025 की रात्रि में गोला थाना अन्तर्गत ग्राम सुतरी के पास से चोरी की गई है जिस पर लिखा रजि० नं० फर्जी है।आगे पुछताछ के क्रम में पकड़ाये तीनो व्यक्तियो के द्वारा बताया गया कि हमलोगों के द्वारा विगत कई दिनों से गोला,रजरप्पा,रामगढ़,बरलंगा थाना क्षेत्र से अन्य मोटरसाईकिल की भी चोरी की गई है जिसे हमलोग बेचने के लिए छुपाकर रखे हुए है।तत्पश्चात तीनों अपराधकर्मियो के निशानदेही पर उनके बताये अनुसार ग्राम डुन्डीगाछी के जंगल में छुपाकर रखा गया ग्यारह(11)बाईक एवं एक (01) फ्रोनेक्स कार जेएच01एफई-4168 को बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया गया।पकड़ाये तीनो अभियुक्तों एवं बरामद मोटरसाईकिल/कार के संबंध में गोला थाना कांड संख्या-100/2025 दिनांक 21/09/2025 धारा 317 (4)/317 (5)/111(2) (b)/111(4)/3 (5) बीएनएस के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है तथा इस कांड में सभी अभियक्तों को न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

  1. मो० एहसान अंसारी, उम्र 32 वर्ष, पिता रमजान अंसारी, ग्राम चंदवे, थाना पिठोरिया, जिला राँची,02. मुकेश महतो,उम्र 23 वर्ष, पिता जीबु महतो,ग्राम हुहुआकोठार,थाना रामगढ़, जिला रामगढ़,03.प्रेम कुमार करमाली, उम्र 19 वर्ष, पिता दिलीप करमाली, ग्राम हुन्डी गाछी, पो० गगनपुर, थाना गोला जिला रामगढ़,सहयोगी अभियुक्तो का नाम एवं पताः-
    1.आदित्य करमाली पिता शिबु करमाली ग्राम धवैया थाना महुआटॉड जिला बोकारो (वर्तमान मे रांची जेल मे बन्द)2.सफल मुण्डा पिता स्या० कचन मुण्डा ग्राम रबंदा थाना बाराल जिला रामगढ़ (वर्तमान रामगढ़ जेल में बन्द)3.अर्जुन कुमार बेदिया पिता देवदयाल बेदिया ग्राम अम्बागढ़ा थाना रजरप्पा जिला रागगढ़ (वर्तमान रामगढ़ जेल में बन्द)
    4.कैलाश कुमार (रांची)गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही पर बरामद सामानो की सूची :-1.एक उजला रंग का फ्रोनेक्स कार जेएच 01एफई-4168 (चोरी करने में इस्तेमाल किया गया कार)2.अपाची 160, ब्लू रंग,
    जेएच01एफआर-2012 (ये गलत), जेएच24एन- 8980 (वास्यिक),
    3.पल्सर 125, काला रंग, जेएच01एफडब्लू-2901,
    4.ग्लेमर, काला एवं लाल, जेएच02एएम-2079,
    5.रॉयल एन्फील्ड, ग्रे रंग जेएच01डीवी-0437,
    6.होण्डा एस०पी० साईन, काला रंग जेएच24एम -7684,
    7.एच एफ डिलक्स हरा रंग जेएच24जे-3452,
    8.पेंशन प्रो काला रंग, जेएच01एआर-1071,
    9.होण्डा सी०बी० (काला रंग) जेएच01एपी-5149,
    10.यामाहा (नीला) जेएच24एच-6302,
    11.होण्डा साईन (ब्लू) जेएच24डी-5904,
    12.होण्डा एस पी ड्रम जेएच24के 3155, 13.दो (02) एण्डरोईड मोबाईल फोन।छापामारी दल में परमेश्वर प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु पंकज कुमार, पुलिस निरीक्षक गोला अंचल
    03.कृष्ण कुमार थाना प्रभारी, रजरप्पा थाना,रामगढ,04.अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी, गोला थाना, रामगढ,05.अशोक कुमार, थाना प्रभारी, बरलंगा थाना, रामगढ सहित अन्य शामिल थे।
Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment