गिरिडीह में अवैध कोयला तस्करी पर कार्रवाई

सीसीएल ने कोयला तस्करी में इस्तेमाल होने वाले 7 बाइक जब्त की

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ सीसीएल सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कोयला तस्करी में इस्तेमाल होने वाली 7 बाइक को जब्त किया गया है। हालांकि कार्रवाई से पहले ही तस्कर मौके से फरार हो गए। जब्त की गई सभी बाइक को सीसीएल सुरक्षा विभाग ने मुफ्फसिल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत सुरक्षा विभाग के नकुल नायक ने बताया कि महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी व मुफ्फसिल थाना प्रभारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सुबह और शाम के समय बाइक से अवैध रूप से कोयले की ढुलाई हो रही है। इसी सूचना पर छापेमारी की गई। सुरक्षा विभाग ने कहा कि आगे भी अवैध कोयला कारोबार पर ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment