राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हरली के लिए 15 किसानों ने दी थी 8.35 एकड़ भूमि दान, तब मिली थी मान्यता

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : प्रखंड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हरली का बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त करने के लिए रैयतों का निजी भूमि दान देने के बाद मान्यता प्राप्त हुई थी। उक्त विद्यालय का स्थापना 1962 ई में एक मैनेजिंग कमेटी के माध्यम से शुरू की गई थी। उक्त विद्यालय को बिहार सरकार से मान्यता के लिए मैनेजिंग कमेटी पहल शुरू कर दी। मान्यता दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया में अड़चन आने लगी। विभाग द्वारा बताया गया कि जब विद्यालय के नाम से 10 एकड़ भूमि दर्शाया जाएगा तभी मान्यता मिल सकती है। इस क्षेत्र में उस समय एक भी उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण लोगों ने उत्साह पूर्वक इसकी पहल शुरू करते हुए 15 भू रैयत द्वारा 8.35 एकड़ भूमि रैयती जमीन दान पत्र स्कूल के नाम से लिखा गया एवं 1 एकड़ 65 डिसमिल गैरमजरूआ भूमि उपलब्ध कराते हुए 10 एकड़ भूमि एकत्रित किया गया। जिन रैयतों ने भूमि दान किए हैं उनमें बुद्धिनाथ महतो ग्राम हरली के द्वारा खाता नंबर 53 प्लॉट नंबर 446 में 1.35 एकड़, 450 में 36 डीसमिल एवं 474 में 34 डीसमिल कुल 2.05 एकड़, ग्राम महुगाईकला निवासी पूर्व मुखिया खिरोधर साव द्वारा खाता नंबर 127 प्लॉट नंबर 115 में 1.71 एकड़, ग्राम बादम निवासी पूर्व मुखिया काशीनाथ पांडेय द्वारा खाता नंबर 53 प्लॉट नंबर 438 में 90 डिसमिल, ग्राम हरली निवासी जगदीश राम द्वारा खाता नंबर 101 प्लॉट नंबर 446 में 78 डिसमिल, ग्राम हरली निवासी भूखल महतो द्वारा खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 110 में 30 डिसमिल, ग्राम हरली के कोल्हा महतो द्वारा खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 112 में 26 डिसमिल, ग्राम हरली के धनु महतो द्वारा खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 113 में 13 डेसमिल, ग्राम हरली के मनु महतो खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 114 में 11 डिसमिल, ग्राम हरली के घुटा महतो द्वारा खाता नंबर 145 प्लॉट नंबर 444 में 35 डिसमिल, ग्राम हरली के छटू महतो द्वारा खाता नंबर 114 प्लॉट नंबर 111में 15 डेसमिल, मधु साव ग्राम हरली द्वारा खाता नंबर 119 प्लॉट नंबर 448 में 50 डिसमिल, कुंजल साव ग्राम हरली द्वारा खाता नंबर 119 प्लॉट नंबर 447 एवं कुटर साव ग्राम हरली खाता नंबर 119 प्लॉट नंबर 447 में 56 डिसमिल, लोधर हजाम ग्राम हरली द्वारा खाता नंबर 113 प्लॉट नंबर 441 एवं 440 में 81 डिसमिल भूमि दान दी गई।

इन किसानों की भूमि किया गया डिग्री कॉलेज के लिए हस्तांतरण

दान दिए गए इन्हीं रैयती जमीन में से 4.07 एकड़ भूमि डिग्री कॉलेज को दिया गया है, जिसमें ग्राम हरली निवासी बुद्धिनाथ महतो का खाता नंबर 53 प्लॉट नंबर 445, 674 में 1.64 एकड़,ग्राम महुगाईकला खिरोधर साव का खाता नंबर 123 प्लॉट नंबर 115 का 1.31 एकड़, भूखल महतो ग्राम हरली का खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 110 में 30 डिसमिल, ग्राम हरली कोल्हा महतो खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 112 का 26 डिसमिल, ग्राम हरली धनु महतो खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 113 का 13 डिसमिल, ग्राम हरली मनु महतो खाता नंबर 108 प्लॉट नंबर 114 का 11 डिसमिल, ग्राम हरली छोटू महतो खाता नंबर 114 प्लॉट नंबर 111 का 15 डिसमिल, ग्राम हरली घुटा महतो खाता नंबर 145 प्लॉट नंबर 444 में 17 डिसमिल भूमि शामिल है। इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि डिग्री कॉलेज के लिए दी गई 4.07 एकड़ भूमि को मापी कर सीमांकन कर दिया गया है। शेष बचे भूमि स्कूल के लिए छोड़ दिया गया। प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मान्यता मिलने के बाद प्रखंड के कई गांव की भूमि को ढूंढते फिरते हरली गांव में उक्त भूमि का पहचान की गई। तत्पश्चात पूर्व विधायक अंबा प्रसाद द्वारा डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। अंचलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम रूप दी गई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment