बोलेरो की टक्कर से बच्ची गंभीर रूप से घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : दारू प्रखंड अंतर्गत दारू बाजार के पास मंगलवार दोपहर एक बोलेरो वाहन की टक्कर से एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान बड़वार गांव निवासी के रूप में की गई है। घटना के बाद दारू बाजार के पास अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची के चेहरे पर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए घायल बच्ची को उसी बोलेरो वाहन में बैठाकर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। बोलेरो चालक से भी पूछताछ की गई, लेकिन ग्रामीणों ने प्राथमिकता बच्ची को उपचार दिलाने को दी। ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता के कारण बच्ची को समय रहते इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सका, ताकि सही समय पर इलाज हो सके। घायल बच्ची की हालत खबर लिखे जाने तक ठीक थी और उसका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। परिवार वाले और ग्रामीण अस्पताल में मौजूद है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment