अंबेडकर नगर में विधायक के सौजन्य से लगा 200 केवी का ट्रांसफार्मर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और बिजली की कड़कड़ आहत होने से मध्य पंचायत के अंबेडकर नगर में लगे 200 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था इसके बाद यहां के सैकड़ो घरों में अंधेरा छा गया था जिससे बच्चों की पढ़ाई एवं पानी सहित बिजली से संचालित सभी उपकरण बंद हो गए थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बड़कागांव विधायक का रौशन लाल चौधरी को दिया गया। जिस पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग से बात करके अंबेडकर नगर को 200 कवि का नया ट्रांसफार्मर दिलवाने का काम किया जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा ने नारियल फोड़ व काट कर किया। मौके पर आजसू नेता संदीप कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से बड़कागांव के एनडीए विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा बड़गांव विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है विधायक रोशन लाल चौधरी के समक्ष जो भी विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं जाती है उनका समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास करते हैं जो जनता के लिए काफी सुखद है। ट्रांसफार्मर मिलने के बाद अंबेडकर नगर के ग्रामीणों ने विधायक का रोशन लाल चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के आजसू जिला उपाध्यक्ष रवि राम, प्रखंड प्रवक्ता तपेश्वर कुमार तापस, आजसू जिला सहसचिव विनोद राम, रघुनाथ राम, रामेश्वर राम, चेतलाल राम, मुनेश कुमार राम, रवि नाग, रामचंद्र राम, ईश्वरी राम, शिवनाथ राम, संजय राम, संजय सागर, सुकेश कुमार, सूरज कुमार, राजू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment