गुमला । शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही गुमला जिले का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है। जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विशेष रूप से गुमला जिला मुख्यालय स्थित मां शीतला मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं।
महिलाओं ने बताया कि नवरात्र का उन्हें सालभर बेसब्री से इंतजार रहता है। उनका मानना है कि इस पावन अवसर पर मां की आराधना करने से परिवार में सुख-शांति आती है और जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। यही कारण है कि नवरात्र के नौ दिनों तक लोग पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-पाठ में जुटे रहते हैं।
श्रद्धालुओं ने कहा कि नवरात्र के पूरे नौ दिन विशेष भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहता है, लेकिन विशेष तौर पर अष्टमी के दिन श्रद्धा का उत्साह चरम पर होता है। इस दिन मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं, ऐसा विश्वास है। वहीं, कलश स्थापना को लेकर भी पूरे जिले में भक्तिपूर्ण माहौल देखने को मिला। जगह-जगह लोगों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ कलश स्थापित कर मां की पूजा की। मंदिरों और घरों में घंटे-घड़ियाल की गूंज के बीच भक्तों की आस्था देखते ही बन रही है।