गोड्डा। जिले के महागामा–एकचारी मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतल के पास सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब दो फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक दंपती और उनकी पड़ोसी महिला शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान महागामा ऊर्जा नगर निवासी जोगेंद्र कुमार यादव, उनकी पत्नी बिंदेश्वरी देवी (53) और पड़ोसी महिला कौशल्या देवी (48) के रूप में हुई है। तीनों नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के लिए बिहार के कहलगांव स्थित गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, महागामा थाना और हनवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया और क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया है। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
