बक्सर–टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी; एक घंटे बाद स्थिति सामान्य

नई दिल्ली। नई दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेलखंड पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बक्सर से टाटा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस (8184 डाउन) के एक कोच में अचानक आग लग गई। घटना जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच काशीटांड हॉल्ट के पास हुई।रेलवे सूत्रों के अनुसार, इंजन से जुड़ी तीसरी बोगी के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। जांच में पता चला कि ब्रेक बेंडिंग के कारण आग लगी थी। धुआं फैलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और ट्रेन रुकते ही लोग तेजी से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। सूचना पाकर रेलकर्मियों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान यात्रियों ने अपना सामान निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया।
आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी बिपलव बाउरी ने बताया कि घटना ब्रेक बेंडिंग के कारण हुई थी। किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई है। ट्रेन को एहतियातन कुछ समय के लिए रोका गया था।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment