देवघर HDFC बैंक में करोड़ों की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े मचाई तबाही

देवघर । देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक HDFC बैंक की शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट की सनसनीखेज घटना हुई। करीब छह हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, अपराधी बैंक में घुसते ही कर्मचारियों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट करने लगे। हथियारों के बल पर उन्होंने बैंक में रखे नकदी, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान को लूटकर कैश बैग में भर लिया। लूटपाट के बाद उन्होंने बैंक का शटर बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। लूट की सही रकम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे करोड़ों में बताया जा रहा है। पुलस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment