पलामू। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव में सोमवार को सनसनीखेज घटना सामने आई। राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जयशंकर ठाकुर का शव गांव के समीप एक खेत से बरामद हुआ। शव पर जलने के निशान पाए जाने से हत्या की आशंका गहराई है। जानकारी के अनुसार, जयशंकर ठाकुर सुबह किसी कार्य से घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की और इसी दौरान उनका शव खेत में मिला। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पाकर पाटन थाना प्रभारी शशि पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अपराधियों की तलाश में डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है। परिजनों ने इसे पूर्व नियोजित हत्या करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
