आदि कर्मयोगी अभियान : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मुकरी पहाड़ में भव्य ग्राम सभा, ग्रामीणों ने लिया विकास का संकल्प

पाकुड़ । जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनाधनी पंचायत के मुकरी पहाड़ ग्राम में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत भव्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारी, विभिन्न कर्मीगण, JSLPS की दीदियाँ और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्राम लीडर, आदि सहयोगी एवं आदि साथी का चयन किया। ये प्रतिनिधि आगे चलकर विभागीय योजनाओं, आधारभूत संरचनाओं और सामूहिक व व्यक्तिगत विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएँगे। सभा के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम विकास योजनाओं का नज़री नक्शा तैयार किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीणों ने जोशपूर्ण नारे लगाए और “आदि कर्मयोगी” शपथ ली। ग्राम सभा का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम विकास, सामाजिक जागरूकता और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का वचन दिया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment