रांची। जवाहरनगर मानगो के नौ वर्षीय दिव्यांग नीर कुमार की किडनी में गंभीर संक्रमण पाया गया है। वह पिछले एक महीने से सीएमसी वेल्लोर में भर्ती है, जहां अब तक करीब ढाई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि आगे और लगभग छह लाख रुपये की लागत आएगी। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। नीर के पिता आलोक कुमार मजदूरी करते हैं, जबकि दादा विपिन बिहारी अखबार बेचकर घर चलाते हैं। लगातार इलाज के खर्च से परिवार टूटने की कगार पर है। बच्चे की मदद के लिए कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल आगे आईं। उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार से तुरंत सहयोग की अपील की और सोशल मीडिया पर लोगों से भी सहायता की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया कि नीर कुमार को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना में शामिल किया जाए और तत्काल मदद सुनिश्चित की जाए। अब नीर का इलाज पूरी तरह सरकारी खर्च पर होगा और परिवार को राहत मिली है।
