देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के मधुपुर में सोमवार को HDFC बैंक से अपराधियों ने करोड़ों की लूट की है।आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर स्टाफ और ग्राहक के साथ मारपीट भी की, इसके बाद कैश और सोने के सिक्के लेकर फरार हो गए। घटना मधुपुर शहर के राज बाड़ी रोड स्थित HDFC बैंक के ब्रांच में हुई।
इस घटना से पूरे शहर में दहशत फैल गई है। बैंक मैनेजर धीरज कुमार ने बताया, अपराधी 6 की संख्या में थे और सभी ने अपने हाथों में पिस्टल ले रखा था। बैंक के अंदर घुसते ही बदमाशों ने सभी का मोबाइल ले लिया और मारपीट करने लगे। सभी को एक जगह बैठा दिया। हालांकि, कितने की लूट हुई है, इसका आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है।
मैनेजर धीरज कुमार के मुताबिक, लूटपाट के दौरान एक कस्टमर बाहर से आया तो उन्हें बैंक के अंदर लेकर लुटेरों ने उनसे भी मोबाइल और कैश ले लिया। इसके बाद हथियार के बल पर बैंक के लॉकर को खुलवाया और सारा कैश निकाल लिया। गोल्ड के सिक्के भी अपने साथ ले गए।
मैनेजर का कहना है कि यह लूट करोड़ों रुपए की हो सकती है। अभी लूट की राशि और गायब सोने के सिक्कों के मूल्य का आकलन किया जा रहा है।लुटेरे अपने साथ दो बैग लेकर आए थे और कैश व सोने के सिक्के लेकर फरार हो गए। जाते वक्त बदमाशों ने बैंक का शटर बाहर से बंद कर दिया।
इधर, घटना की सूचना पर मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेन्द्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नागेंद्र मंडल सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद नईम अंसारी बैंक पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।