रांची से लापता युवक का शव हटिया डैम से बरामद

रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी ऋतिक कुमार (आयु लगभग 20 वर्ष) जो पिछले दो दिनों से लापता थे, उनका शव सोमवार को हटिया डैम से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने बताया कि ऋतिक बीते शनिवार से घर से गायब था। काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से संपर्क के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। रविवार को परिजनों ने धुर्वा थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी।

सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने डैम में एक शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की, जिसमें उसकी पहचान ऋतिक कुमार के रूप में हुई।

धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है। घटना के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला हादसा है, आत्महत्या या कुछ और।

शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में भी शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment