समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संवेदकों पर होगी कार्रवाई

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में भवन प्रमण्डल द्वारा जिले में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने भवन प्रमण्डल के अधिकारियों से एक-एक कर सभी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि वैसे संवेदक जो कार्य को पूरा करने में देरी कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कर जिले के विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment